रांची: आज अंजुमन इस्लामिया रांची के अगुवाई में विभिन्न मुस्लिम संगठन के प्रतिनिधि मंडल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की। और उन्हें 10 जून 2023 को रांची में हुए हिंसा की पूरी जानकारी दी। साथ ही मंडल ने कहा बगैर जांच के पुलिस अपनी गलती छुपाने के लिए एकतरफा कार्रवाई कर रही है। आपसे निवेदन है कि आप 10 जून घटना को संज्ञान में लेकर आवाज उठाएं। जिस पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहां के हम सरकार से अनुरोध मांग करेंगे कि कोई एजेंसी से इसकी जांच कराई जाए।