Monday, September 9, 2024
Ranchi News

10 जून के घटना को लेकर विभिन्न मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल सुदेश कुमार महतो से मिले

 

रांची: आज अंजुमन इस्लामिया रांची के अगुवाई में विभिन्न मुस्लिम संगठन के प्रतिनिधि मंडल आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की। और उन्हें 10 जून 2023 को रांची में हुए हिंसा की पूरी जानकारी दी। साथ ही मंडल ने कहा बगैर जांच के पुलिस अपनी गलती छुपाने के लिए एकतरफा कार्रवाई कर रही है। आपसे निवेदन है कि आप 10 जून घटना को संज्ञान में लेकर आवाज उठाएं। जिस पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहां के हम सरकार से अनुरोध  मांग करेंगे कि कोई एजेंसी से इसकी जांच कराई जाए। 

प्रतिनिधिमंडल में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, महासचिव डॉक्टर तारिक, शाहिद अख्तर टुकलू, मोहम्मद नजीब, मो वसीम, लहू बोलेगा से नदीम खान, राइन पंचायत के अध्यक्ष हाजी फिरोज,  के अलावा मैं मेराज गद्दी, मो फारुक समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response