Wednesday, September 11, 2024
Godda News

लोकहीत अधिकार पार्टी का महागामा विधानसभा के अंदर महरमा प्रखंड एवं ठाकुरगंगटि प्रखंड के गांव सुखारी, मानगढ़, देवानंद चक इत्यादि गांव दौरा

दिनांक 23 नवंबर 2023 को गुड्डा लोकसभा के अंतर्गत महागामा विधानसभा के अंदर महरमा प्रखंड एवं ठाकुरगंगटि प्रखंड के गांव सुखारी, मानगढ़, देवानंद चक इत्यादि गांव का लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम एवं अन्य साथी मोहम्मद इकरामुल, मोहम्मद गयासुद्दीन जी, मोहम्मद राजा, इत्यादि लोगों ने हमारे साथ गांव का भ्रमण किया जिसमें गांव की समस्याओं को देखते हुए सुनने के साथ-साथ लोकहीत अधिकार पार्टी के विचारधारा एवं सामाजिक न्याय की बातों को लोगों ने सुना और प्रभावित भी हुआ।

जिसमें जिसमें कई गांव के लोगों ने साथ देने का वादा किया इसमें पार्टी की मजबूती और पार्टी के विचारधारा और पार्टी को संगठन विस्तार के लिए काम करने का वादा किया एवं पार्टी का विचारधारा को समर्थन किया जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद फरीद साहब मोहम्मद शमशेर साहब मोहम्मद इस्माइल साहब मोहम्मद सऊद साहब बैद्यनाथ शाह जी प्रभादेवी जी रामफल शाह जी विस्पत शाह जी, गोपाल शाह जी औरंगजेब मुखिया जी, डॉ मोहम्मद रफीक साहब इत्यादि प्रमुख लोगों ने पार्टी के विचारधारा से प्रभावित एवं साथ देने का वादा किया सभी को आभार एवं शुभकामनाएं. धन्यवाद

Leave a Response