सड़क निर्माण नहीं तो विधायक सांसद क़ो पंचायत में घुसने नहीं देंगे
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-ओरमांझी प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदमा एव चंद्रा के ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक सोमवार क़ो दोनों पंचायत के जर्जर सड़को का निर्माण को लेकर किशनर मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न संपन्न हुई.जिसमे क्षेत्र में सड़को का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र की जनता गोलबंद होकर एक स्वर से बोला की जबतक सड़क निर्माण नहीं होगा तबतक दोनों पंचायत में सांसद/विधायक/पूर्व विधायक या किसी राजनीतिक दल के नेता का प्रवेश पूर्णत: निषेद्ध रहेगा,बैठक में निर्णय लिया गया की दिनांक 3 जुलाई को बिरसा मुंडा चौंक सदमा में सुबह 7 बजे से रोड जाम व विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया है,बैठक में में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया चंद्रा रमेश चंद्र उरांव, सदमा मुखिया सुनील उरांव,आदिवासी सरना 22 पड़हा समिति सदमा ओरमांझी कांके क्षेत्र के अध्यक्ष बाबू लाल महली,हरिलाल मुंडा, रितेश मुंडा,राशिद अंसारी,रूपेश महतो, इंदर देव सिंह,भगत उरांव,संजीव महतो, रवि मुंडा, संजय मुंडा, लोकन मुंडा, सिकेन्द्र महतो,हैदर अंसारी, हुसैन अंसारी,उज्ज्वल साहू, सुरेंद्र उरांव, सोहराई महतो,बशोक महतो,अमरनाथ खरवार, राजनाथ उरांव,कमलेश करमाली, रवि उरांव, बीगू मुंडा अगमलाल महतो , कालेश्वर महतो, उमेश मुंडा, राजू महतो सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।