Wednesday, September 11, 2024
Jharkhand News

नवनियुक्त जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी का उर्दू शिक्षक संघ नें किया स्वागत

 

संघ के महासचिव अमीन अहमद ने उर्दू विद्यालयों के समस्याओं पर ध्यान दिला कर निदान करने की बात रखी

राँची, 20 जून 2023,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ द्वारा राँची जिला के नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी जनाब मिथिलेश केरकेट्टा  से मिलकर उनका स्वागत कार्यालय कक्ष में किया गया l उक्त स्वागत कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रीमती पुष्पा कुजुर् भी मौजूद थी l
स्वागत कार्यक्रम झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के महासचिव  जनाब अमीन अहमद के अगुवाई में किया गया जिसमें मुख्यरूप से राँची जिला अध्यक्ष राकिम अहसन, मक़सूद जफर हादी, मो० फखरूद्दीन, असरार अहमद, साकिर करीम द्वारा गुलदस्ता देकर नव नियुक्त शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया l

वार्ता के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक को उर्दू विधालयों के मामलात की जानकारी तंजीम के महासचिव अमीन अहमद द्वारा दी गई l जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिला स्तर पर उर्दू विद्यालयों के समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए अपने स्तर से यथासंभव सहयोग करने की सहमति जताई l

Leave a Response