संघ के महासचिव अमीन अहमद ने उर्दू विद्यालयों के समस्याओं पर ध्यान दिला कर निदान करने की बात रखी
राँची, 20 जून 2023, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ द्वारा राँची जिला के नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी जनाब मिथिलेश केरकेट्टा से मिलकर उनका स्वागत कार्यालय कक्ष में किया गया l उक्त स्वागत कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक श्रीमती पुष्पा कुजुर् भी मौजूद थी l स्वागत कार्यक्रम झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के महासचिव जनाब अमीन अहमद के अगुवाई में किया गया जिसमें मुख्यरूप से राँची जिला अध्यक्ष राकिम अहसन, मक़सूद जफर हादी, मो० फखरूद्दीन, असरार अहमद, साकिर करीम द्वारा गुलदस्ता देकर नव नियुक्त शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया l
वार्ता के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक को उर्दू विधालयों के मामलात की जानकारी तंजीम के महासचिव अमीन अहमद द्वारा दी गई l जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिला स्तर पर उर्दू विद्यालयों के समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए अपने स्तर से यथासंभव सहयोग करने की सहमति जताई l
रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के झारखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि राँची के कड़रु में जामिआ बैंक्विट हॉल में आगामी 1 जुलाई दिन सोमवार समय पूर्वहन 10 बजें से होने वाले 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूर्णरूप से चल रही है अत्यंत हर्षोल्लास के साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में पुनः12वीं बार पासवा झारखण्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के जैक,सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधायक...