मुसलमानों के साथ किये जा रहे राजनीतिक पार्टीयों के रवये से पर जताया नाराजगी
कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुस्लिम को लोकसभा चुनाव में टिकट देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी से मुलाकात करेगा1
रांची: रांची लोक सभा में पड़ने वाले छह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम संगठनों के गण मान्य और बुद्धिजीवियों का कांके प्रखंड के नेवरी गांव में जाकिर अंसारी के नेतृत्व में महाजूटान हुआ। बैठक में कांग्रेस पार्टी के द्वारा मुस्लिमों की अनदेखी करने पर लोगों ने एक स्वर से कांग्रेस पार्टी के प्रति घोर नाराजगी व्यक्त की । बैठक में विभिन्न मुस्लिम बुद्धिजीवी वक्ताओं ने कहा कि झारखण्ड मे मुस्लिमों की 18 प्रतिशत आवादी होने के बावजूद एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया गया । साथ हीं रांची लोक सभा सीट में भी ऐसे प्रत्याशी को मैदान मे उतारा गया है।
जिसको राजनीति से कभी कोई सरोकार नहीं रहा है। कहा गया कि पिछले दिनों रांची लोक सभा के विभिन्न प्रखंडों के मुस्लिमों एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकूर तथा कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की उपस्थिति में मिल कर इस बार किसी अच्छा और तगड़ा प्रत्याशी को मैदान में उतारने का आग्रह किए थे लेकिन मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों की बातों को अनसूनी कर दी गयी उससे भी लोग कांग्रेस पार्टी के प्रति काफी नाराजगी देखी गयी। कांग्रेस पार्टी का मुस्लिमों के प्रति नाकारात्मक रैवैये से नाराज होकर इस बार मुस्लिम मतदाता कांग्रेस पार्टी के विरुध मतदान करने का मन बनाए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिमो के प्रति अपने रवैये में सुधार नहीं करती है तथा रांची लोक सभा सीट से प्रत्यशी को बदलकर कोई तगड़ा और जिताउ प्रत्याशी की घोषणा नहीं करती है तो मुस्लिम वर्ग अपने समाज से किसी निर्दलीय प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी ।बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य और जिम्मेदार लोग उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अशफाक खान ने कहा कि झारखंड में सभी सेकुलर पार्टियों चाहे वह राष्ट्रीय हो या क्षेत्रीय दल हो सभी मुसलमानों को छलने का काम किए हैं जिससे मुसलमान आहत है । श्री राहूल गांधी का कहना है कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी लेकिन उनके नेता गण इसको चरितार्थ नहीं कर रहें हैं। बैठक में एक 21 सदसीय कोर कमेटी का गठन किया गया। बैठक में आजम अहमद रांची अंजूमन कमेटी के सदर मो० मोकतार अहमद ,झारखंड रत्न से सम्मानित मुस्तफ़ा अंसारी ,मुंतज़िर अहमद रजा,जाकिर अंसारी सदर ,कमरुल हक,जावेद अख्तर, अत्ताउल्लाह खान खालीक खान मोहम्मद असलम,शमीम अली,सलीम अंसारी, शमीम बडिहार, जाकिर अंसारी, अतहर इमाम, अनवारूल अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।