Monday, September 9, 2024
Ranchi Jharkhand

आदिवासी सरना 22 पड़हा ईडी समन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे:- बाबूलाल महली

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, राँची:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर प्रदेश में बयानबाजी तेज है। इसे लेकर प्रदेश के कांग्रेस और जेएमएम नेताओं का मानना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ प्रदेश के जनता में आक्रोश है और इससे राज्य की कानून व्यवस्था पर असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन के विरुद्ध आदिवासी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। आदिवासी संगठनों का आरोप है कि सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है। जिसे लेकर आदिवासी सरना 22 पड़हा कार्यकारिणी समिति सदमा ओरमांझी कांके क्षेत्र के अध्यक्ष बाबुलाल महली ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे से प्रवर्तन निदेशालय ने बार बार मुख्यमंत्री को समन भेज कर परेशान कर रही है। झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के बेरोजगार लड़के-लड़कियों को एक नजर देखकर रोजगार देने का काम किया है। आदिवासी सरना 22 पड़हा कार्यकारिणी समिति सदमा ओरमांझी कांके क्षेत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर विरोध प्रदर्शन का समर्थन करता है व राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।ऑनलाइन मीटिंग में हरिलाल मुंडा, रमेश चंद्र उरांव , कमीसनर मुंडा, (जिला परिषद सदस्य), डिस्को मुंडा, संजय मुंडा, लोकन मुंडा, रवि मुंडा, खुदन मुंडा, रामकुमार तिर्की, रंजित पाहन, मनसा उरांव, कुलदीप उरांव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Response