रांची। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश संस्थान के सौ साल पूरा होने पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया था। यह रैली लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली पुल के पास से पत्थलकुदआ , आजाद बस्ती होते हुए अंजुमन प्लाजा तक निकाली गई। यह मोटरसाइकिल रैली यातायात जागरूकता अभियान के उद्देश्य से निकाला गया था। इस दौरान यातायात पुलिस और जिला परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से वैसे मोटरसाइकिल चालकों जो हेलमेट नहीं पहने थे उसके बीच हेलमेट वितरण किया गया। इसके बाद रैली को रांची डीटीओ अखिलेश कुमार, यातायात डीएसपी प्रमोद केशरी, डीआर एस एम जमाल अशरफ ने हरी झंडी दिखाकर रावना किया। इस अवसर पर सभी लोगों से हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने की अपील की गई। सभी पदाधिकारियों ने कहा इस तरह के आयोजन में हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चला रहे हैं यह जागरूकता की पहचान है। इससे दूसरे संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा निकाली जाने वाली मोटरसाइकिल रैली इससे प्रेरणा लेंगे, ऐसी उम्मीदें हैं। इस मौके पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश सह इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा यातायात पुलिस व रांची जिला परिवहन विभाग ने जिस तरह से यातायात जागरूकता अभियान चलाया है इसकी सराहना करनी चाहिए।
वहीं झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा जिला परिवहन विभाग, यातायात पुलिस उपाधीक्षक और यातायात थाना प्रभारी , हमारे लोअर बाजार और टीओपी प्रभारी सभी का समय समय पर सहयोग मिलता रहता है। इस मौके पर डीटीओ अखिलेश कुमार, यातायात डीएसपी प्रमोद केशरी, डीआर एस एम जमाल अशरफ, यातायात थाना प्रभारी इम्तियाज, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, एएसआई भीम सिंह, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री महताब आलम सभी को शाॅल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।