चंदरा व सदमा पंचायत में जंगली हाथियों का आतंक से ग्रामीणों में डर का माहौल
हथियों का झुण्ड खेत में लगे फसलों क़ो कर रहें बर्बाद एवं घरों को कर रहे हैं ध्वस्त,
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र सदमा,व चंदरा पंचायत में पिछले तीन चार दिनों से जंगली हाथियों के आतंक ने ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना दिया है। हाथियों ने कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आतंक से वे अपने घरों में नहीं रह सकते और उनकी सुरक्षा को खतरा है।उन्होंने प्रशासन से हाथियों को हटाने की मांग की है।क्षेत्र में पहुंचे 23 जंगली हथियों के झुण्ड
ने घरों और लगभग 10 एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीणों को अपने घरों में रहने में डर सता रहा है। प्रशासन से हाथियों को हटाने की मांग की गई है।इस संबंध में सदमा पंचायत के मुखिया सुनील उरांव ने कहा कि हम जंगली हाथियों के आतंक की समस्या का समाधान करने के लिए विभागीय व प्रशासनिक पदाधिकारी से बात करते हुए हाथियों को हटाने की मांग कर रहे हैं एवं घरों की क्षति तथा फसलों की नुकसान की मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया ।साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा और फसलों की सुरक्षा के साथ घरों की क्षतिपूर्ति लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।