प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन[पासवा] झारखण्ड का अति प्रतीक्षित 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह_
अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में पुनः12वीं बार पासवा झारखण्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के जैक,सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर पासवा झारखण्ड के सभी विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं प्राचार्य को सूचित किया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से पासवा जोकि एक रजिस्टर्ड संस्था है इसके द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रों को सम्मानित किया जाता है झारखण्ड में भी पिछले कई वर्षों से हरिवंश ताना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव राँची,कोडरमा, चतरा,हजारीबाग,जमशेदपुर, रामगढ़ के कई जिलों में भी इस प्रकार का कार्यक्रम आहूत किया जा चुका है। और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पासवा आगामी_
दिनांक : 01 जुलाई 2024
दिन : सोमवार
समय : 10:00AM
स्थान : जामिआ बैंक्विट हॉल
कडरू राँची [झारखण्ड]
में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्तरीण हुए विद्यार्थियों जिन्होंने 70% या उससे अधिकतम अंक प्राप्त किया है! ऐसे विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एसोसिएशन द्वारा 12वीं बार सम्मानित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है!
पासवा द्वारा विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतू व्हाट्सएप नम्बर एवं ई-मेल आईडी जारी किया है जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है _
📲8709004058
📲9334434042
📲9934507175
Email:jharkhandpsawa@gmail.com
Email:toufiqhussain31@gmail.com
सावधान 👇
पासवा के डुप्लीकेट नाम का इस्तेमाल करने वालों से हो सावधान एवं गलत रजिस्ट्रेशन करने से हो सतर्क_
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन {पासवा} द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आपको सूचित किया जाता है कि हमारे ही एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी लोग जिन्होंने संगठन में गड़बड़ी करने का काम किया और संगठन द्वारा उन्हें निष्कासित किया गया है वैसे ही कुछ लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पासवा के ही नाम का इस्तेमाल कर आपको दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं जबकि पिछले 13 वर्षों से पासवा झारखण्ड में निस्वार्थ भाव से प्राइवेट स्कूलों के हित के लिए कार्य कर रहा है अगर ऐसे लोग पासवा के नाम से आपसे संपर्क करते हैं तो उनसे पासवा द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर पिछले 13 सालों का रजिस्ट्रेशन का विवरण और रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ पासवा के नाम का प्रमाण हेतु दस्तावेज की भी मांग जरूर करें ताकि आपको सही और गलत का पता स्वयं चल जाए!
विद्यालय संचालक, संचालिका,प्राचार्य, अभिभावक एवं विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने हेतु संगठन द्वारा दिए गए उपरोक्त किसी भी एक नम्बर अथवा ई-मेल आईडी पर विद्यालय या विद्यार्थी द्वारा मार्कशीट भेजकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्राचार्य भी अपने विद्यालय के सफल विद्यार्थियों की सूची ई-मेल या व्हाट्सएप कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं!
नोट-👇
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून संध्या 5 बजे तक है_
सम्मान समारोह 1 जुलाई 2024 प्रातः 10:00 बजे ऑन स्पॉट पंजीकरण 1 जुलाई प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक_