बकरीद को लेकर हिन्दपीढ़ी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न आयोजित


रांची: बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर हिन्दपीढ़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने की, जबकि संचालन समाजसेवी महबूब ने की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की और विशेष रूप से अफवाहों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन त्योहार के दौरान ग्रुप सेटिंग्स को ऑनली एडमिन मोड पर रखें, ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके। इस मौके पर बोलते हुए वार्ड 23 के भावी उम्मीदवार और समाजसेवी जावेद अली उर्फ़ बंटी ने कहा की बकरीद का पर्व हमें इस तरह से बनाना है कि किसी को कोई परेशानी ना हो उन्होंने इस मौके पर घोषणा की कि वह लोगों के बीच बोरा, ब्लीचिंग पाउडर और गाइडलाइन लोगों के बीच वितरण करेंगे. शांति समिति की बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने कहा है कि सभी त्योहार मिलजुल कर बनाना है उन्होंने सभी लोगों से अफवाह पर ध्यान देने की बात कहा. सभी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखने की बात कही. इस मौके पर अबरार अहमद,अंजुमन इस्लामिया के सचिव तारीक हुसैन,सज्जाद इदरीसी, हरविंदर सिंह, सागर कुमार समेत कई प्रमुख समाजसेवी मौजूद थे
