Saturday, October 5, 2024
Blog

पी एम श्री विधालय, बारीडीह, राँची के छात्राओं का चयन प्रधानमंत्री द्वारा लालकिला के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में

चयनित छात्राओं को शिक्षक के साथ हवाई जहाज से किया गया रवाना : प्रधानाध्यापक

राँची, 13 अगस्त 2024,
आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को झारखंड राज्य 325 पीएम श्री चयनित विद्यालयों में से पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय बारीडीह, इटकी, रांची के तीन छात्राएं कक्षा 8 की लक्ष्मी कुमारी एवं रानी केरकेट्टा तथा कक्षा 6 की छात्रा दीपिका कुजूर एवं शिक्षक अंजय कमल कुमारेश तथा दो अभिभावक हीरा सिंह एवं दिलीप तिग्गा झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हवाई जहाज से 78वीं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 के उपलक्ष्य पर नई दिल्ली रवाना हुए।


झारखंड से चयनित टीम को मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन के माध्यम से विशिष्ट अथिति के रूप में किया जायेगा, जहां प्रधानमंत्री के द्वारा लालकिला, नई दिल्ली में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इनके रहने की व्यवस्था मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली के स्मार्ट प्लाजा थ्री स्टार होटल में की गई है।
पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय बारीडीह, इटकी, रांची में शिक्षा एवं अनुशासन के क्षेत्र सहित गरीब बच्चों के संस्कार के परिवर्तन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय बहादुर सिंह एवं सहयोगी शिक्षकों के द्वारा अभूतपूर्व किया जा रहा है।

Leave a Response