Tuesday, September 17, 2024
Blog

पहाड़ी बाबा की भव्य संध्या महाआरती हर हर महादेव

आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि आज दिनांक 12.08.2024 को श्रावण मास की चौथी सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास रांची शहर के तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा संध्या 5:00 बजे पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी देवताओं की भव्य संध्या महाआरती की गई।
महाआरती के बाद बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजानमैय हो गया उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया ।


इस साल के श्रावण मास के आखरी सोमवारी को भव्य महाआरती 500 महिलाओं के द्वारा किया जाएगा उसके महाभंडारा का प्रसाद वितरित किया जाएगा साथ ही अलौकिक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी।
साथ ही तमाम अतिथियों का अंग वस्त्र देखकर सम्मान किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनय सिन्हा दीपू, हरे राम सिंह चंदेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सिन्हा सन्नी,अंकित सहाय, नवनीत कौर उपस्थित रही।


संध्या महाआरती में विशेष रुप से इनका योगदान रहा-
नन्द किशोर सिंह चंदेल, उज्जवल कुमार सिन्हा,रीना सिंह ,कैलाशी अरविंद सिंह,गीता सिंह, विपिन सिंह, डॉ मुकेश सिंह, मंजुला बेरा, अविनाश सिंह राजपूत,नीलू सिंह,संजय कुमार सिंह,राजू सिन्हा, संध्या देवी, सविता देवी,अलिशा सिंह, अमूल्य कुमार सिंह, हर्ष कुमार सिन्हा,सुनील यादव ,विकास सिंह,अमन ठाकुर,सुनीता पांडे, दीपांजलि गर्ग, दीपमाला वर्मा,ललित साव, मनीष राणा,सुजाता वर्मा, राहुल,मोनू शर्मा, मंजुला बेरा,बासु बेरा, शिल्पी कुमारी वर्मा,नीलम शर्मा,अंजना सिन्हा, आरती वर्मा, धर्मेंद्र पाठक, शशि भूषण कौशिक, प्रीति रागनी
नन्द किशोर सिंह चंदेल
आयोजक
पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य संध्या महाआरती
मोबाइल नम्बर- 9470331233/8102110042

Leave a Response