All India Newscar techfashionNewsRanchi Jharkhand NewsRanchi Newstechnology

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के नाम पर विभाग कर रहा है सरकार को गुमराह : संयुक्त शिक्षक मोर्चा

Share the post

विभागीय सचिव के आदेश का अनुपालन नहीं होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बंद करे विभाग : संयुक्त शिक्षक मोर्चा

राँची, 26 मई 2025,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के कोर कमिटी की बैठक अरगोड़ा चौक स्थित शांति निवास में मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यरुप से राज्य के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित कराने के लिए मोर्चा के पदाधिकारियों ने विचार मंथन करते हुए विभागीय अदूरदर्शिता को उजागर किया है।

इस क्रम में मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के सचिव उमा शंकर सिंह के पत्रांक 1502 / दिनांक 11 अप्रैल 2025 के द्वारा राज्य के 8788 एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन दिनांक 25 अप्रैल 2025 तक करने का विभागीय आदेश जारी किया गया था, परन्तु आज तक इसका अनुपालन नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त राज्य के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में आर टी ई 2009 के अनुरूप छात्र : शिक्षक अनुपात (30 : 01) का अनुपालन आज तक नहीं किया गया है।

ज्ञात हो कि राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालय, 20 वर्ष पूर्व ही उत्क्रमित किये गए मध्य एवं उच्च विद्यालयों में अब तक प्रधानाध्यापक का पद ही सृजित नहीं किया गया है, जबकि राज्य के 99 प्रतिशत मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हैं। राज्य के सभी सुदूरवर्ती विद्यालय जहां कक्षा के० जी० से लेकर आठवीं अथवा दसवीं तक के कक्षाएं संचालित हैं वहाँ मात्र एक अथवा दो शिक्षक पदस्थापित हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में स्वीकृत यूनिट से भी अधिक शिक्षकों का पदस्थापन अथवा प्रतिनियोजन किया जाना शैक्षणिक अनियमितता को दृष्टिपात कराता है।

ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर विभाग द्वारा शिक्षकों पर ही सारा ठिकरा फोड़ा जाना उचित नहीं है। इसके लिए सर्वप्रथम शिक्षा विभाग को विद्यालयों में आर टी ई 2009 के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन एवं शिक्षकों को नित्य नए – नए रिपोर्टिंग कार्यों के बोझ से मुक्त किया जाना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। सिर्फ अव्यवहारिक आदेशों जैसे विभाजित पाठ्यक्रम (split syllabus) के अनुरूप पाठ योजना पूर्ण कर विभाग को एक नए रिपोर्टिंग का बोझ देना एवं शिक्षकों का वेतन भुगतान का आधार बनाया जाना और अन्यथा की स्थिति में सिर्फ शिक्षकों का वेतन बंद किया जाना कहीं से भी शिक्षा अथवा शिक्षक हित में व्यवहारिक नहीं है।

इसके अतिरिक्त विभाग के द्वारा कुछेक शिक्षकों को दिये गए अधिकांश टैब में भी न तो ई विद्यावाहिनी ऐप्प के माध्यम से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होता है और न ही जे गुरुजी ऐप्प सही से कार्य करता है। ऐसे प्रतिकूल परिस्थिति में शिक्षकों को अपने निजी मोबाइल से ही बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के साथ अन्य विभागीय कार्यों को ऑनलाइन संपादन करने के लिए इंटरनेट कैफे पर पूर्णतः आश्रित रहना पड़ता है।

ज्ञातव्य है कि इस सम्बन्ध में मोर्चा के द्वारा दायर किए गए याचिका के आलोक में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा झारखण्ड आधार बेस्ड बायोमेट्रिक उपस्थिति नियमावली 2015 के अनुरूप व्यवस्था करने का आदेश दिए जाने के बावजूद विभाग उक्त आदेशों का पूर्णतः अनुपालन अभी तक नहीं कर रहा है।

उक्त सभी मामलों पर झारखण्ड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा यथाशीघ्र विभाग के समक्ष शिक्षा एवं शिक्षक हित में सुझाव पत्र सह मांग पत्र समर्पित करेगी तथा उचित निर्णय नहीं लिए जाने के स्थिति में मोर्चा बाध्य होकर व्यापक आंदोलन अथवा न्यायालय के शरण में पुनः जाने को बाध्य होगी।

आज की बैठक में मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, आशुतोष कुमार, प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास एवं वरीय सदस्य मकसूद जफर हादी के साथ अन्य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Response