Saturday, October 5, 2024
Blog

मौलाना आजाद कॉलेज में झारखण्ड छात्र कल्याण परिषद द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

प्रेस विज्ञप्ति आज मौलाना आजाद कॉलेज में झारखण्ड छात्र कल्याण परिषद द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया चीफ गेस्ट अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मुख्तार साहब कॉलेज के प्रिंसिपल डाo परवेज अख्तर साहब इंटर इंचार्ज डॉo मौलाना ओबेदुल्ला कासमी साहब एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी

अध्यक्ष प्रिंसिपल इंचार्ज परीक्षा विभाग लाइब्रेरियन एवं तमाम स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया गया प्रोग्राम में मुख्य रूप से छात्र संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल सचिव सबरे आलम फैसल अल्ताफ दिलशाद अरबाज बॉबी जैद अदनान आयशा तन्नु साजिया जोया नमिया उपस्थित थे

Leave a Response