प्रेमचंद हाई स्कूल मेसरा के 24 वर्ष पूर्ववर्ती छात्रों का शिक्षक सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची: प्रेमचंद हाई स्कूल मेसरा रांची के 1999 बैच के छात्रों द्वारा रूक्का डैम में रविवार को समारोह आयोजित किया गया। पूर्ववर्ती छात्र मिलन सह शिक्षक सम्मान समारोह सह वनभोज के आयोजन में कई गुरुजन समेत सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 1999 बैच के विभिन्न जिले से आये विद्यार्थी शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा करमाली व संचालन मुस्तफा अंसारी और कृष्णा लोहरा ने किया। समारोह में उस समय से लेकर वर्तमान समय तक उक्त विद्यालय में शिक्षा का अलख जगा रहे शिक्षकों को विद्यार्थियों ने सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसमें स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद, प्राचार्य ओपेन्द्र प्रसाद, शिक्षक सरवर आलम, राजबल्लव प्रसाद, भुनेश्वर महतो, शिक्षिका शशिकला देवी, राजमोहन, विशेश्वर साहू, रामकिशुन महतो, शंकर महतो, नागेश्वर, श्रीकांत महतो शामिल हुए। समारोह की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुआ। विद्यार्थियों ने अतिथियों को फूल माला पहना और अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही तमाम गुरुजनों को एक-एक कलम भेंट की गई।पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने कहा कि वास्तव में लगभग दो दशक पूर्व विद्यालय की यादें ताजा हो गईं। 24 वर्षों के बाद का मिलन से पुरानी यादें ताजा हो गई। साथ ही बिताए गए पल ने अब रिश्तों को नई धार दी है। समारोह में अन्य शिक्षकों ने इस आयोजना के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। समारोह में बिहार,जमशेदपुर,पटना,रांची और इलाहाबाद सहित अन्य जगहों से विद्यार्थी पहुंचे थे। मौके पर सबों ने एक दूसरे से अपना अनुभव साझा किया। इसके अलावा सबों ने प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य व लजीज व्यंजन,गीत संगीत का आनंद लिया। इससे पूर्व सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रोशन कुमार महतो व संतोष झा ने बताया कि सभी के सहयोग से मिलन और जुटान से शिक्षक सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम सफल पूर्वक संपन्न हुआ। ऐसे कार्यक्रम भूली-बिसरी यादों को जोड़ने के साथ रिश्तों को भी मजबूत करता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में सभी कोई एक परिवार की तरह जाति धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा लेने के बाद आपसी प्रेम बढ़ाना है।अपने-अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने के बाद एक दूसरे से मिलना जुलना कम हो जाता है। इसी को एक सूत्र में बांधने,आपसी प्रेम को बनाए रखने के लिए पिकनिक के रूप में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर 1999 बैच के सभी पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।