मदरसा में रहकर कुरान हिफ़्ज़ करने वाले 4 हाफिजों को किया गया सम्मानित,
संवाददाता-मोहसीन आलम
कांके- मदरसा जामिया उस्मानिया ओएना कांके में बृहस्पतिवार को तालीमी मोजाहिरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। तालीमी मोजाहिरा कार्यक्रम व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमीयतुल उल्लेमए झारखंड के सचिव डॉक्टर मौलाना असगर मिस्बाही व मदरसा जामिया उस्मानिया ओएना के सरपरत कारी सोयब अहमद शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुआ।तालीमी मोजाहिरा कार्यक्रम में मदरसा के बच्चों के बीच तिलावत ए कुरान,नज़्म, तकरीर का मुकाबला हुआ जिसमें बच्चों ने एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुति दिखाये।और अतिथियों के मनमोह लिये।वहीं मदरसा में रहकर पढाई करते हुए कुरान हिफ्ज़ करने वाले 4 बच्चों को मेहमानो द्वारा कुरान पाक व शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कुरान हिफ़्ज़ करने वालों में ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के बजरमारा के रहने वाले फ़िरोज अंसारी का बेटा हाफिज साहील आफ़ताब,मन्दरो के हाफिज समीर अंसारी, सीठीयों के हाफिज सरफराज अंसारी व हुसिर के हाफिज फुरकान अंसारी शामिल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मौलाना असगर मिसबाही ने कुरान हिफ़्ज़ करने वाले हाफिजों को मुबारकबाद देते हुए मदरसा के बच्चों से कहा कि दुनिया और आख़िरत में वही कामयाब होगा जो अल्लाह की ओर से उतरी हुई किताब कुरान पाक के मोताबिक़ जीवन गुजारता है। वहीँ उन्होंने कहा कि कुरान ही एक ऐसा किताब है जिसको देखना पढ़ना और उसके बताये तरीके पर जिंदगी गुजारना सवाब का काम है। वहीं कारी सोयब अहमद ने कहा कि हाफिज ए कुरान के वालदेन को भी जन्नत में आला से आला मुकाम मिलेगा। लोगों को चाहिए कि अपने बच्चों को दुनिया की तालीम के साथ-साथ मदरसा की तालीम भी दे। वही बच्चों से कहा कि आप लोग हमेशा कुरान व हदीस से जुड़े रहें और कुरान के मुताबिक जीवन गुजारें।ताकि आपका आख़िरत संवर सकें।इस अवसर पर मुख्य रूप से मदरसा जामिया उस्मानिया ओएना के मोहतमिम मौलाना मोजफ्फर हुसैन इरफानी,कारी बसारत ,फ़िरोज अंसारी,हाफिज गुलजार अंसारी,हाफिज अब्दुल मजीद,कारी मुस्ताक अंसारी,मक़सूद अंसारी सहित अन्य उस्ताद व बच्चें शामिल थे।