All India NewsBlogJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू का औचक निरीक्षण

Share the post

कोई भी कर्मचारी बेवजह लोगों को ना दौड़ाए अगर कोई कर्मचारी जान-बुझ कर ऐसा करता हैं, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अपर समाहर्ता राँची, श्री रामनारायण सिंह, अंचल अधिकारी, नामकुम, श्री सच्चिदानंद वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्री धीरज कुमार, उपस्थित थे।

कोई भी कर्मचारी बेवजह लोगों को ना दौड़ाए अगर कोई कर्मचारी जान-बुझ कर ऐसा करता हैं, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जाँच की और सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए जाएँ। उपायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा की कोई भी कर्मचारी बेवजह लोगों को ना दौड़ाए अगर कोई कर्मचारी जान-बुझ कर ऐसा करता हैं, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुँचने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की चेतावनी दी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, “यदि कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है और जाँच में इसकी पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से हो

उपायुक्त ने ये अपील की कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से हो। इस निरीक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना हैं।

★अबुआ साथी–9430328080

जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर

Leave a Response