All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से सम्मानित

Share the post

रांची। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने वाले बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) निवासी व होटल द पार्क रिट्रीट के संचालक रामाशंकर प्रसाद को बिरसा मुंडा रत्न-2024 अवॉर्ड प्रदान किया गया है। गुरुवार को होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित एक समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय व अन्य द्वारा उन्हें बिरसा मुंडा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।


विदित हो कि रामाशंकर प्रसाद विगत लगभग तीन दशकों से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। विभिन्न पर्व-त्योहारों के अवसर पर सामाजिक समरसता की उन्होंने मिसाल पेश की है। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें विभिन्न संगठनों द्वारा भी सम्मानित किया गया है। रमाशंकर प्रत्येक वर्ष बिरसा चौक पर दिसंबर के महीने में गरीबों व जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कंबल व अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण करते रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्होंने लगातार तीन महीने तक गरीबों व जरूरतमंदों को एक समय का भोजन कराकर पीड़ित मानवता की सेवा की मिसाल पेश की।
कोरोना काल के दौरान उन्हें कोरोना योद्धा की उपाधि से भी विभिन्न संगठनों द्वारा नवाजा गया।
रामाशंकर प्रसाद को बिरसा मुंडा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर गोपाल कृष्ण झा, जयंत झा, विजय शर्मा, दीपक प्रसाद, वीर नारायण प्रसाद, आशा देवी, अंकित कलवार सहित अन्य परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई दी।

Leave a Response