सामाजिक एकता मंच झारखण्ड का इरबा में बैठक आयोजित


ओरमांझी(मोहसीन):सामाजिक एकता मंच झारखण्ड का बैठक मंगलवार को इरबा न्यू मिल्लत कलोनी स्थित राजधानी लॉज में संस्था के अध्यक्ष शाकिर अंसारी कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में संस्था का विस्तार किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष शाकिर अंसारी, को बनाया गया,वही महासचिव पद के लिए मोइन अंसारी, सचिव जहुर अंसारी कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, उपाध्यक्ष मुमताज आलम सह सचिव तरंन्नुम नाज, सरकारी अध्यक्ष एहसान रजा व कार्यकारी सदस्य पर ज्योति करमाली हसीब अंसारी एजाज अंसारी सलीम अंसारी आदिल अंसारी मोहसिन आलम मुस्तफा अंसारी को मनोनीत किया गया इसके अलावा अमिताभ पांडे को मीडिया प्रभारी बनाया गया.सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को फूलमाला पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर संस्था ने स्वागत किया. बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, मौके पर संस्था के अध्यक्ष शाकिर अंसारी ने कहा कि सामाजिक एकता मंच झारखण्ड सामाजिक हित के लिए बनाया गया है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचने में सहयोग करेगी,संस्था चिकित्सा,शिक्षा, पर्यावरण,खेलकूद, वह महिला सशक्तिकरण पर काम करेगी, इसके अलावा समाज में फैली कुर्तियां को दूर करने गरीब बेटियों की शादी में मदद करने में मदद करेगी।
