Thursday, October 10, 2024
sport

चकला में एसआईओ ने खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया,विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

एसआईओ मुल्क हिंदुस्तान की अहम जरूरत है जो छात्रों के शैक्षणिक व चत्रित निर्माण पर कार्य करती है:इमाम इफ्तिखार

ओरमांझी-छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया चकला यूनिट ने रविवार को चकला गांव के बन्सचीरा खेल मैदान में जूनियर एसोसियेट सर्किल का खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया। प्रतियोगिता में मुख्य फुटबॉल मैच रहा। फुटबॉल मैच के लिये चार टीमों ने अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिया। चारों मैच काफी अनुशासित ढंग से खेला गया। मैच के विजेता व उप विजेता टीम को एसआईओ संगठन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया चकला यूनिट के अध्यक्ष इमाम इफ्तिखार अंसारी ने बताया कि स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गनाइजेशन मुल्क हिंदुस्तान की अहम जरूरत बन गई है। संगठन राष्ट्रीय स्तर से लेकर गांव स्तर पर युवाओं एंव छात्रों के शेक्षणिक उन्नति के साथ साथ राष्ट्रहित एवं समाज हित के लिए तैयार करती है। वहीं उन्होंने बताया कि स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन आफ इंडिया छात्रों के चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देती है इसके अलावा समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराते रहती है ताकि छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास हो सके। वहीं जूनियर एसोसियेट सर्किल के इंचार्ज अब्दुल करीम अंसारी ने बताया कि जूनियर एसोसिएट सर्किल एसआईओ का जूनियर अंग है। जूनियर एसोसियेट के छात्रों को पढ़ाई लिखाई खेलकूद व प्रतियोगिता के तैयारी में मदद करती है।यही बच्चें देश के भविष्य है। इन्हीं बच्चों के कंधों पर देश का भविष्य होगा। इस लिए इन्हें बेहतर व ईमानदारी का पाठ सिखाया जाता है। बच्चों को मन लगाकर लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने संगठित रह कर एक दूसरे के सहयोग करने की भावना उतपन्न किया गया।मौके पर मुख्य रूप से एसआईओ चकला यूनिट के पूर्व अध्यक्ष सैफ अहमद,मंसूर अंसारी,अमान अहमद सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Response