Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

चित्रांश परिवार मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया गया

श्री चित्रगुप्त पूजा समिति,डोरंडा,द्वारा आज मेकॉम नर्सरी पार्क,श्यामली कॉलोनी (त्रिमूर्ति चौक के नजदीक मेकॉन कॉलोनी) में चित्रांश परिवार मिलन समारोह भव्य रूप से मनाया गया ।इस कार्यक्रम में रांची कायस्थ समाज का विशाल जन समूह शामिल हुआ। पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण नंदन सिन्हा जी की अनुमति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । सभी चित्रांश,परिवार संग शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया । रांची के विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित कर उन्हें समाज को एक जुट करने में अग्रणी भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गई।नव वर्ष के इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय जी, गौ सेवा समिति अध्यक्ष श्री राजीव रंजन जी, मेकॉन के सीएमडी श्री संजय वर्मा जी , श्री प्रवीण प्रभाकर जी, श्री अजीत सहाय जी श्री अरविंद सिंह जी श्री प्रेम सिंह जी श्री पप्पू भैया जी, श्री पवन कुमारजी, श्री सुरेश मल्लिक जी श्री उमेश दास जी श्री विनय कुमार जी श्री आनद गोपाल वर्मा जी श्री मदन मोहन प्रसाद श्री पंकज जी श्री राजीव कुमार,श्री सत्येंद्र प्रसाद श्री आलोक रंजन श्रीवास्तव श्री देवेन्द्र प्रसाद श्री आनंद सिन्हा श्री प्रेम कुमार जी एवम अन्य गणमान्य चित्रांश शामिल हुए।चित्रांश डा. सी बी सहाय जी सभी चित्रांशों को किसी न किसी कायस्थ संस्था जुड़ कर समाज को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने अपने उस नारे को दोहराया के ” कोई भी भाई रूठे ना कोई भी भाई छूटे ना” ।


पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय जी ने समाज को अपनी एक जुटता दिखाने पर जोड़ दिया ।श्री चित्रगुप्त पूजा समिति,डोरंडा के मुख्य संरक्षक श्री विनय सिन्हा ‘ दीपू ‘ जी के संग समाज के हजारों चित्रांश शामिल होकर अपने समाज को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का वचन लिया। विनय सिन्हा दीपू जी ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की, की हमारे समाज के ही एक चित्रांश ( उन्होंने अपना नाम को उजागर ना करने को कहा) कायस्थों के लिए एक जमीन का बड़ा टुकड़ा दान कर रहे हैं,जहां समाज के कल्याण के लिए धर्मशाला बनाने की बात हुई। यहां से कायस्थ के आर्थिक अक्छम बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई कर सकेंगे। यहीं हमारे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मां बाप अपनी बच्ची की शादी कर सकेंगे। अंत में स्वरूचि भोजन के पश्चात गर्म गर्म जलेबी के मिठास के साथ समारोह का सुखद समापन हुआ।

यह जानकारी श्री चित्रगुप्त पूजा समिति,डोरंडा के महासचिव श्री सुरेश कुमार मल्लिक जी ने दी ।

Leave a Response