Saturday, October 5, 2024
Blog

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से श्री गुलाम अहमद मीर ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश एवं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री रामेश्वर उरांव ने औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों, राज्य में चल रहे विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन तथा झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री इरफान अंसारी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रणव झा, झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Response