latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

रांची के खेलगांव में 22 फरवरी से सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

Share the post

मंत्री इरफान अंसारी और मंत्री दीपिका पांडे सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

रांची: झारखंड राज्य हैंडबॉल महासंघ, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में 53वां सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेल गांव, रांची, झारखंड में होगी।
इस चैंपियनशिप में भारत की 30 टीमें भाग लेंगी, जिनमें सर्विसेज, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली जैसी प्रमुख टीमें शामिल होंगी। इस बड़े खेल आयोजन में करीब 600 खिलाड़ी और कोच भाग लेंगे, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होंगे।
उद्घाटन समारोह
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह 22 फरवरी को होगा। इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, श्री इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री, श्रीमती दीपिका पांडे सिंह उ‌द्घाटनकर्ता के रूप में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। उनके आगमन से इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की गरिमा और बढ़ेगी।
समिति एवं आयोजन प्रबंधन
इस आयोजन के सफल संचालन के लिए श्री धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में एक मजबूत आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अनुभवी खेल प्रशासकों, सरकारी अधिकारियों और खेल प्रेमियों को शामिल किया गया है।
चैंपियनशिप की विशेषताएं
53वां सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों से भरा रहेगा। इस टूर्नामेंट में देश के बेहतरीन हैंडबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भविष्य के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगी। उक्त जानकारी प्रेस क्लब में फेडरेशन के एक्टिंग प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार बालमुचू , पूर्व जिला परिषद मेंबर मसूद आलम आदि ने दी।

Leave a Response