सरना यूनाइटेड भुरकुंडा ने सिकीदिरी एफ सी को हराकर सेमीफइनल में पहुंचा
ओरमांझी(मोहसीनआलम):शिव शिष्य परिवार राँची द्वारा जयडीहा पंचायत खेल मैदान बरतुवा गणेशपुर, गुरगाई में दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच सरना यूनाइटेड एफ सी लपगा भुरकुंडा बनाम सिकीदिरी एफ सी के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय पर दोनों टीमें 0-0 पर रही इसके बाद ट्राई ब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। भुरकुंडा के राज करमाली को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं दूसरा मैच जयराम स्पोर्टिंग क्लब बीसा बनाम ब्लैक डायमंड राँची के बीच खेला गया जिसमें राँची के मोनू सांगा ने 14 वें मिनट में गोल किया वहीं बीसा के सोनाराम ने 16 वें मिनट में, जुकेश्वर ने 39 वें मिनट में गोल कर जयराम स्पोर्टिंग बीसा ने ब्लैक डायमंड राँची को 2-1 से पराजित किया। बीसा के जुकेश्वर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। तीसरा मैच सरना यूनाइटेड लपगा भुरकुंडा बनाम जयराम स्पोर्टिंग क्लब बीसा के बीच खेला गया जिसमें भुरकुंडा ने बीसा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच भुरकुंडा के विमल को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओरमांझी के प्रखंड विकाश पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिवनारायण महतो ने मैच का उदघाटन किया। इस अवसर पर दीपक बड़ाइक, संतोष गुप्ता, बिनोद बेदिया,प्रवेश भोगता, नीलाम्बर खरवार, शंकर करमाली, बिनोद महतो,रामराज महतो, रामप्रसाद,दीपक,जीवन,मोहित , नीतीश,प्रकाश,नवीन,प्रीतम,भुनेश्वर, प्रदीप बेदिया,दिलेश्वर बेदिया,दिनेश करमाली,रमेश कुमार महतो का सराहनीय भुमिका रहीं।
सरना यूनाइटेड भुरकुंडा ने सिकीदिरी एफ सी को हराकर सेमीफइनल में पहुंचा
ओरमांझी(मोहसीनआलम):शिव शिष्य परिवार राँची द्वारा जयडीहा पंचायत खेल मैदान बरतुवा गणेशपुर, गुरगाई में दीदी नीलम आनन्द स्मृति फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन मैच सरना यूनाइटेड एफ सी लपगा भुरकुंडा बनाम सिकीदिरी एफ सी के बीच खेला गया जिसमें निर्धारित समय पर दोनों टीमें 0-0 पर रही इसके बाद ट्राई ब्रेकर में 3-2 से पराजित किया। भुरकुंडा के राज करमाली को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं दूसरा मैच जयराम स्पोर्टिंग क्लब बीसा बनाम ब्लैक डायमंड राँची के बीच खेला गया जिसमें राँची के मोनू सांगा ने 14 वें मिनट में गोल किया वहीं बीसा के सोनाराम ने 16 वें मिनट में, जुकेश्वर ने 39 वें मिनट में गोल कर जयराम स्पोर्टिंग बीसा ने ब्लैक डायमंड राँची को 2-1 से पराजित किया। बीसा के जुकेश्वर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। तीसरा मैच सरना यूनाइटेड लपगा भुरकुंडा बनाम जयराम स्पोर्टिंग क्लब बीसा के बीच खेला गया जिसमें भुरकुंडा ने बीसा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच भुरकुंडा के विमल को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओरमांझी के प्रखंड विकाश पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिवनारायण महतो ने मैच का उदघाटन किया। इस अवसर पर दीपक बड़ाइक, संतोष गुप्ता, बिनोद बेदिया,प्रवेश भोगता, नीलाम्बर खरवार, शंकर करमाली, बिनोद महतो,रामराज महतो, रामप्रसाद,दीपक,जीवन,मोहित , नीतीश,प्रकाश,नवीन,प्रीतम,भुनेश्वर, प्रदीप बेदिया,दिलेश्वर बेदिया,दिनेश करमाली,रमेश कुमार महतो का सराहनीय भुमिका रहीं।