Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट ने अत्याधुनिक लिंग्विस्टिक लैब की स्थापना

Share the post

रांची: सैमसंग आरएण्‍डडी इंस्टीट्यूट इंडिया-बैंगलोर ने गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ‘सैमसंग स्टूडेंट इकोसिस्टम फॉर इंजीनियर्ड डेटा लैब’ की स्थापना की है। इस पहल से छात्रों और शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हाथों-हाथ सीखने का रोमांचक मौका मिलेगा। इस लैब में जीसीयू के छात्र और शिक्षक, सैमसंग के वरिष्ठ इंजीनियरों के मार्गदर्शन में उभरती तकनीकों पर काम करेंगे। इसमें प्राकृतिक भाषा की समझ, स्पीच और टेक्स्ट रिकॉग्निशन जैसी एडवांस्ड तकनीकों पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे छात्रों को इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। सैमसंग ने कर्नाटक और तमिलनाडु में पहले ही चार सीड लैब्स स्थापित की हैं – वेल्लोर और चेन्नई में स्थित वीआईटी कैंपसों में। इन लैब्स में 400 से ज्यादा छात्र एआई और डेटा-संबंधी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को समझने और हल करने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है।एसआरआई-बी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मोहन राव गोली ने कहा कि हम स्थानीय इकोसिस्टम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि भारतीय इंजीनियरों और भाषाविदों की प्रतिभा और कुशलता को निखार सकें। गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारे इस प्रयास को और मजबूत बनाएगी और भारत में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के विकास के लिए नए अवसर खोलेगी।”

Leave a Response