विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से मृतक परिवार को कराया गया चावल मुहैया
मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,
राँची:- ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम हरचंडा निवासी
थुंबा मुंडा पिता एतवा मुंडा उम्र लगभग 50 वर्ष
का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसे लेकर मृतक परिवार को विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से रमेश उरांव कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधायक सलाहकार खिजरी रांची के द्वारा सोमवार को 52 किलो चावल सहयोग के रूप में मुहैया कराया गया। इस अवसर पर रमेश उरांव ने मृतक परिवार को सांत्वना दिया और कहा की विधायक राजेश कच्छप के अथक प्रयास से गरीब परिवार को सहयोग करते आ रहे हैं। इस दुख की घड़ी में विधायक राजेश कच्छप एवं कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस परिवार मृतक परिवार के साथ है तथा हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। इन्होंने यह भी कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावे रांची जिले एवं राज्य स्तर पर भी गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को जब से विधायक बने हैं तब से मदद करते आ रहे हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवेंद्र पहान, राजधाम पहान रंथु उरांव, राजू उरांव, नरेश उरांव, कांतु उरांव, शंकर उरांव एवं मृतक की पत्नी रीना देवी सहित अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल थे।