Thursday, October 10, 2024
Ranchi Jharkhand

उड़ान आईएएस अकादमी में जेएसएससी -सीजीएल टेस्ट का आयोजन

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता

राँची:- उड़ान आईएएस अकादमी में जेएसएससी-सीजीएल के रिहर्सल टेस्ट का आयोजन किया गया। यह रिहर्सल टेस्ट जेएसएससी आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के अनुरूप एक दिन में तीन पेपर (पेपर-1 ,पेपर- 2 ,पेपर-3) के प्रारूप के अनुरूप आयोजित किया गया। इस रिहर्सल टेस्ट का आयोजन झारखण्ड के 10 शहरों के साथ, 1 बिहार के पटना सहित कुल 11 शहरों में हुआ। इस टेस्ट में बड़ी संख्या में लगभग 10,000 छात्र ने (95 प्रतिशत उपस्थिति के साथ) भाग लिया। टेस्ट के तीनों पालियों का आयोजन सफलतापूर्वक एवं शान्ति पूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। इस सफल आयोजन के लिए उड़ान आईएएस के निदेशक अरुण अग्रवाल ने सभी अभ्यर्थियों एवं उड़ान आईएएस अकादमी परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी है।

Leave a Response