Jamshedpur News

झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Share the post

हमें हमारे देश के संविधान पर गर्व है: हिदायतुल्लाह खान

राँची: 26 जनवरी: झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के प्रांगन में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोग के अध्यक्ष श्री हिदायतुल्लाह खान के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। श्री खान ने झण्डे को सलामी दी एवं गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया। इस मौके पर हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देष का संविधान लागू हुआ। हमें देष के संविधान पर गर्व है।

आज पूरा देष 75 वां गणतंत्र दिवस का जष्न हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। हमारा देष भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देष है। भारत एक ऐसा बागीचा है जहाँ हर तरह के फूल होते हैं। यह अनेकता में एकता का देष है जहां सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदाय के लोग मिल जुल कर रहते हैं। यही हमारे देष की खूबसूरती, संस्कृति और तहजीब है। झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री शमषेर आलम, सचिव मो0 मुमताज अंसारी, सदस्य श्री वारिष कुरैषी, सदस्य डाॅ0 सुषील मरांडी एवं आयोग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Response