होटवार जेल मे मारपीट के दौरान कांके हुसीर निवासी रहमतुल्ला अंसारी की हुई हत्या कि सीबीआई जांच हो: आईयूएमएल
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड के प्रदेश कमिटी कांके हुसीर निवासी रहमतुल्ला अंसारी की कोटवार जेल में मारपीट के दौरान हुई हत्या की कड़े शब्दों निंदा करती है एवं झारखंड राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार से इस घटना की सीबीआई जांच, रहमतुल्ला अंसारी के परिवार को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग करती है।अध्यक्ष अशरफ हुसैन,प्रदेश महासचिव शानुल हक़,रांची ज़िला अध्यक्ष शाहिद अंसारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रिम्स पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मृतक के परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद थे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ हुसैन ने कहा कि रहमतुल्लाह अंसारी की हत्या जेल परिसर में होना दुर्भाग्यपूर्ण है इससे यह सिद्ध होता है कि जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था शून्य है।
प्रदेश महासचिव शानुल हक़ ने कहा कि इस घटना कि जानकारी पार्टी के चारों सांसदों और झारखंड प्रभारी को दिया जा रहा है ताकि कार्रवाई में किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं बरती जा सके और इसपर अविलंब कार्यवाई होसके।
वहीं पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि जबतक रहमतुल्लाह अंसारी को इंसाफ नहीं मिलता है तबतक हमारी पार्टी इसकी लड़ाई लड़ती रहेगी।हमारी संवेदनाएं एवं सहयोग रहमतुल्ला अंसारी के परिवार के साथ है।
मौके पर मृतक के पिता शाहजहां अंसारी,भाई सद्दाम अंसारी, हुसीर पंचायत के अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी,इकरामूल अंसारी,और गांव जनप्रतिनिधि के साथ सैकड़ों लोग पोस्टमार्टम स्थल पर मौजूद थे।
शानुल हक
प्रदेश महासचिव
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग झारखंड प्रदेश।