Tuesday, September 17, 2024
Jharkhand News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के हर वर्ग का विकास के लिए काम किया श्री संजय सेठ

तीसरी बार मोदी सरकार पूरे प्रदेश में है मोदी लहर श्री सीपी सिंह

केंद्रीय जनशक्ति मजदूर यूनियन के द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री संजय सेठ जी के पक्ष में संकल्प सभा का आयोजन किया


जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने भी हिस्सा लिया
श्री संजय सेठ ने कहा इंडी गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है सनातन विरोधी है झारखंड की गरीब जनता की गाड़ी कमाई कांग्रेस के नेता के घर बरामद हो रही है झामुमो की सरकार बनते ही झारखंड को लूट खंड बनाया झारखंड के जल जंगल जमीन लूटने का काम किया उनके कैबिनेट के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री भ्रष्टाचार के में जेल जा रहे हैं


श्री सीपी सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के सरकार आदिवासी दलित विरोधी सरकार है झारखंड के बालू पत्थर सहित खनिज संपदा का लूट मचा दि मजदूर दलित एवं देश के सभी नागरिक मोदी के परिवार हैं कांग्रेस अपने शासनकाल में परिवार में ही सिमट के रह गए उनके लिए अपने पारिवारिक सब कुछ है जबकि मोदी जी के लिए पूरे देश की जनता उनका परिवार है l
जनशक्ति मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी श्रमिक मजदूरों के लिए अनेकों काम किया जनधन योजना जरूरतमंदों को राशन एवं उज्जवला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया इसलिए तीसरी बार मोदी सरकार बनानी है एवं रांची के सांसद संजय सेठ को 5 लाख से ज्यादा मतों से जितानी है
श्री संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेता ने झारखंड को बनाया लूटखंड युवाओं को छालने का काम किया युवाओं को रोजगार छीनने का काम किया मजदूर जो डेली कमाते खाते हैं बालू की कालाबाजारी के कारण मजदूर बैठे हैं काम नहीं मिल रहा है भुखमरी के कगार में है इस बार झारखंड की जनता जमानत जप्त कर देगी और संजय सेठ जी को 5 लाख बातों से जिताएगी और झारखंड में 14 का 14 सीट जीतेंगे पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अजय मारू महानगर के पूर्व अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सिंह कृपा शंकर सिंह ने भी सभा को संबोधित किए l


कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित नारायण ओझा ने किया संचालन संजय कुमार जायसवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन दिनेश चौबे ने किया
आज की संकल्प सभा में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे
चौधरी सेवा संघ के हरी चौधरी अवध किशोर चौधरी वैश्य कल्याण समिति के तरफ से पुतुल चौधरी विनोद कुमार जायसवाल
नंदकिशोर अरोड़ा शुभम जायसवाल अनिल राम आशुतोष द्विवेदी हरेंद्र सिंह राजकुमार जायसवाल अमित चौधरी शेखर सिंह जितेंद्र पांडे अशोक मिश्राआशीष शर्मा अविनाश राय तरुण जायसवाल अंकित कुमार सुनील सिंह ,प्रेम साहू ,बैजू सोनी,पुरंदर सिंह,ध्रुव चौरसिया,मदन प्रसाद ,राम इकबाल,दीपक वर्मा ,धर्मराज यादव ,संजय महतो ,चंदन प्रजापति , डॉ संजय यादव ,श्याम चौधरी,मनोज पासवान ,महेंद्र यादव ,मथुरा राय ,सनोज महतो ,परमानंद राय ,गौरी सरदार,अविनाश राय , राजू चौधरी मुरारी माहुरी पवन गुप्ता संजय सिंह उदित नारायण ठाकुर

Leave a Response