संविधान दिवस के अवसर पर उर्दू में पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना, हमें अपने देश के संविधान पर नाज़ है : अमीन अहमद
राँची, 26 नवंबर 2026,
आज दिनांक, 26/11/23 को रा० उर्दू मध्य विद्यालय, हिंदपिढी, राँची में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संविधान दिवस के मौके पर झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि हमें अपने देश और संविधान के प्रति सच्चे दिल से मोहब्बत होना चाहिए। हमारा संविधान एक बेहतर और वृहत संविधान है जिसकी प्रस्तावना रोजाना विद्यालयों में पढ़ी जाती है। आज आवश्यकता है अपने संविधान को सभी बच्चों के द्वारा उनके मातृभाषा में पढ़ी जाय ताकि वो इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें।
संविधान दिवस के अवसर पर विशिष्ट अथिति के तौर पर डॉ० वकील अहमद रिज़वी, अमीन अहमद सहित नाज़िम अशरफ, मक़सूद ज़फ़र हादी, राकिम अहसन, शहज़ाद अनवर, मोशाहिदा अंजुम, आयरा नसीम, मुसर्रत जहाँ, नवाज़िश रज़ा, साकिर करीम, अब्दुल बारिक, रबनवाज़, आबदा तबस्सुम, सिबतैन रिज़वी, शबीना नाज़, तरन्नूम परवीन, निकहत बानो, आसमा खातून, उजमा निशात, जरीना खातून मुख्यरूप से शामिल थे।