Saturday, October 12, 2024
Jharkhand News

रमज़ान में फिलिस्तीनी भाईयो के लिए दुआ करें

रांची: इस मुबारक महीने में पूरी दुनिया में अमन व सलामती के लिए दुआ करें। रमजान सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरो के लिए भी हमदर्दी का महीना है। मुसलमान अपने फिलिस्तीन भाईयो के लिए दुआ करें। अल्लाह पाक फिलिस्तीनी मुसलमानो की हिफाजत फरमाए। उक्त बातें रांची के मशहूर समाजसेवी मो मकसूद आलम ने कहीं। उन्होंने कहा कि रमजान का बीस दिन गुजर गया। रमजान के आखिरी दस दिनों में इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) इबादत में इतने व्यस्त रहते थे, जितने अन्य महीनों या अन्य दिनों में नहीं होते थे। हदीस का अर्थ संक्षेप में, अल्लाह के रसूल रमजान के पूरे महीने का एहतमाम करते थे। और रमजान के आखिर अशरा में खूब इबादत करते और अल्लाह से दुआ करते, एतेकाफ करते। क्योंकि हदीस में वर्णित है कि आपको रमजान के आखिरी अशरा में शब कद्र की रात तलाश करनी चाहिए। जब हम एतिकाफ करते हैं, जब हम एतिकाफ में बैठते हैं तो शब कद्र आसानी से मिल जाता है। इसलिए जितना हो सके अपना वक्त इबादत में गुजारे।

Leave a Response