एम ए सी पी समेत सभी मांगो का जल्द करेंगे निदान : शिक्षा सचिव
राँची, 13 फरवरी, 2024,
आज दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा के पहल पर राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संगठनों के तमाम पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित समयानुसार राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री उमा शंकर सिंह के साथ गहन वार्ता एवं विचार विमर्श हुई।
वार्ता के मुख्य बिंदु राज्य के शिक्षक समस्याओं एवं राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उन तमाम पहलुओं पर समस्या एवं समाधान के संदर्भ में हुई।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम सचिव महोदय को धर्म के यथार्थ पुस्तक भेंट स्वरुप प्रदान किया, तदुपरांत सभी का परिचय प्राप्त कर संगठनों के द्वारा बिहार राज्य के शिक्षकों तथा अपने राज्य के कर्मचारियों के समान सभी संवर्ग के शिक्षकों को भी एम ए सी पी योजना का लाभ देने के संबंध में एकमत से विभागीय सचिव को आग्रह किया गया तथा शिक्षकों के चिर प्रतिक्षित समस्याओं में शामिल शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक विहीन हो चुके विद्यालय, छठे वेतनमान के अनुरूप उत्क्रमित वेतनमान, गृह जिला स्थानांतरण, राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में ऊर्दू शिक्षकों को पदस्थापित करने,मध्याह्न भोजन योजना में विभागीय अनियमितता, शिक्षकों की सेवा निवृत्ति उम्र 60 वर्ष से 62 वर्ष किए जाने, शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति में निजी मोबाइल का उपयोग की बाध्यता समाप्त करते हुए राज्य सरकार के द्वारा स्थापित आधार बेस्ड बायोमेट्रिक नियमावली 2015 के अनुरूप राज्य के विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त डिवाइस एवं स्कैनर उपलब्ध कराते हुए उपस्थित दर्ज करने की व्यवस्था यथाशीघ्र लागू कराने, शिक्षकों के ग्रीष्मावकाश को समाप्त करते हुए 33 दिनों की अर्जित अवकाश एवं अवकाश के दिनों में शिक्षकों को पाठ्य निर्माण, विभागीय प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था के लिए विद्यालयों में उचित माहौल की व्यवस्था उपलब्ध करने की मांग की गई।
उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान करने, माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित उर्दू छात्रों के विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की पदस्थापन, राज्य के विद्यालयों को योजना मद से गैर योजना मद में किए जाने का संकल्प यथाशीघ्र जारी करने पर मुख्य रूप से सचिव को सम्मिलित रूप से राज्य के सभी शिक्षक संगठनों के द्वारा किया गया।
संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं अरुण कुमार दास ने कहा कि शिक्षा हित में सभी मांगो को पूर्ण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने की बात रखी।
आज के वार्ता में विभिन्न संवर्ग के शिक्षक संगठन के राज्य प्रतिनिधियों में अमरनाथ झा, राजेंद्र शुक्ला, अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार , गंगा प्रसाद यादव ,राम मूर्ति ठाकुर, अनूप केसरी, नसीम अहमद, मकसूद जफर हादी, नरेंद्र यादव बाबूलाल झा, दिलीप कुमार राय, कन्हैया ठाकुर, शैलेंद्र झा समेत कई शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।