Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

यूको बैंक के 82 वें स्थापना दिवस पर रामकृष्ण मिशन सेनिटोरियम में पौधरोपण एवं कंबल वितरण

वरीय संवाददाता

रांची। यूको बैंक की 82 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रांची स्थित यूको बैंक की शाखाओं के संयुक्त सौजन्य से रामकृष्ण मिशन सैनिटोरियम में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार (आम लीची आदि) सहित अन्य पौधे लगाए गए। मौके पर सेनेटोरियम में भर्ती मरीजों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूको बैंक, रांची अंचल के जोनल मैनेजर सेवानिवृत मेजर विक्रांत टंडन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं है। इस दिशा में अन्य उपक्रमों/प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों से उन्होंने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने की अपील की।
पौधरोपण व कंबल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से यूको बैंक के सम्मानित ग्राहक एनके मिश्रा और अभय शंकर सहित यूको बैंक की मेन रोड स्थित रांची शाखा के शाखा प्रबंधक श्रीकांत सिंह, बैंक की अन्य शाखाओं के प्रबंधक मुकेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, अभिलाष घोष, जितेंद्र तिवारी, श्रेया सिंह, लीमा रोज मिंज, दीपक सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Response