Monday, September 9, 2024
Jharkhand News

कार्मिक डीआईजी नौशाद आलम ने पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया निमंत्रण

रांची । डीआईजी कार्मिक झारखंड के पद पर कार्यरत नौशाद आलम की सुपुत्री की शादी बीते 28 फरवरी को संपन्न हो गई । इस मौके पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने बेटी की शादी संपन्न होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं 9 मार्च को शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है , इस अवसर पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री मोहम्मद महताब आलम, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद कुमार यादव संयुक्त सचिव रंजन कुमार, संगठन सचिव अंजनी कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण मिलने के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि डीआईजी कार्मिक श्री नौशाद आलम हर दिल अजीज प्रशासनिक अधिकारी हैं जो अपने सभी पुलिसकर्मियों की ना सिर्फ पुलिस प्रशासन के विशेष कार्यक्रमों में शामिल करते हैं, बल्कि अपने पारिवारिक एवं निजी कार्यक्रमों में भी एक परिवार की तरह सबको आमंत्रित करते हैं, यह इनका व्यक्तित्व है और इसीलिए सभी के लोकप्रिय प्रशासनिक अधिकारियों में वे शुमार हैं।

Leave a Response