वैश्य समाज के उप जातियों की मांग जायज, राजनीति में हिस्सेदारी मिलना ही चाहिए-महेश्वर साहु
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा है कि झारखंड प्रदेश तेली समाज के अध्यक्ष अरुण साहु एवं रौनियार वैश्य समाज के नेताओं सुखदेव प्रसाद, मनोज गुप्ता द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने-अपने नेताओं के लिए सीटें माँगना बिलकुल जायज है. लोकतंत्र में सामाजिक न्याय और सबका साथ, सबका विकास की बात केवल हवा में नहीं होनी चाहिए, बल्कि आबादी के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी भी मिलना चाहिए. वैश्य मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में पूरे वैश्य समाज की 40% आबादी है, जिस पर एक पार्टी विशेष अपना दावा जताती रही है तो राजनीति में अधिकार देने में भी सकारात्मक सोंच रखना चाहिए. जिन जातियों की आबादी चार-पाँच प्रतिशत है, उनकों तीन-चार सीट दे दिया जाता है, फिर वैश्य समाज के लिए क्यों नहीं? महेश्वर साहु ने कहा कि चाहे राष्ट्रीय पार्टी भाजपा हो या कांग्रेस, या फिर क्षेत्रीय पार्टियों को चाहिए कि 40% आबादी वाले वैश्य समाज को लोकसभा में टिकट दे कर अपने नारों एवं बातों को सही साबित करें. भाजपा के पास जो तीन सीट बची हुई है, उसमें तेली और रौनियार समाज को उम्मीदवार बना कर वोट मांगने का अधिकार प्राप्त करना चाहिए. जबकि कांग्रेस-झामुमो-राजद नीत गठबंधन भी कम से कम तीन सीट वैश्य समाज को दे कर सामाजिक न्याय के नारे को साकार करे.
श्री साहु ने कहा कि झारखंड में सुरक्षित छह लोकसभा की सीटों में भी वैश्य समाज बड़ी संख्या में हैं और चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. जो राजनीतिक दल समान्य सीटों पर वैश्य समाज को टिकट नहीं देंगे, दरकिनार करेंगे, इसका खामियाजा उन्हें सुरक्षित सीटों पर भी भुगतान पड़ सकता है. इस बात का ध्यान रखना चाहिए. श्री साहु ने कहा कि 10 मार्च को रांची में वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।