Saturday, October 5, 2024
Blog

जनाजे की नमाज में उमड़ा जन सैलाब, इरबा कब्रिस्तान में किया सुपर्द ए खाक

इरबा करमा टोली के 85 वर्षीय हाजी जिब्राइल अंसारी का हुआ इंतकाल

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी प्रखंड के करमा टोली इरबा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य समीउल्लाह अंसारी के पिता हाजी जिबरीलअंसारी 85 वर्षीय का शुक्रवार क़ो दिन के लगभग 10 बजे इंतकाल हो गया। हाजी जिबरील अंसारी के निधन की सूचना ने परिवार और स्थानीय समुदाय को गहरा शोक पहुँचाया है। हाजी जिब्राइल अंसारी की मौत की खबर सुनकर आसपास के सैकड़ो लोग मरहूम के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे,और परिजनों को दुख की घड़ी में सब्र करने की बात करते हुए,मरहूम के लिये लोगों ने दुआएं मांगी,मौके पर ईरवा मरकजी अंजुमन कमेटी के सदर इम्तियाज़ ओहदार अंसारी ने बताया की
हाजी जिबरील अंसारी एक सम्मानित व्यक्ति थे,जिन्होंने अपने जीवन में क्षेत्र की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह हमेशा लोगों के दुख सुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, उनके इस दुनिया से चले जाने से लोगों में गम हैं,मरहूम के जनाजा उनके निजी मकान करमा टोली से निकला,उनके जनाजे की नमाज में रिश्तेदारों एवं आसपास गांव के सैकड़ो लोग जुट गए,जनाजे की जमाज इरबा जामा मस्जिद के पूर्व इमाम व खतिब मौलाना रासिद ने पढ़ाई, जनाजे की नमाज के बाद इरबा कब्रस्तान में नम आंखों से सुपर्द ए खाक किया गया।

Leave a Response