पासवा द्वारा आयोजित 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखण्ड के पदाधिकारी हुए सम्मानित
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चंडीगढ़ पंचकूला के हॉली-डे-इन होटल में आयोजित तीन दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में शामिल हुए और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के पदाधिकारियों को नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असलम शेर खान इंडिया हॉकी के पूर्व कप्तान और उद्घाटनकर्ता अंतर्राष्ट्रीय रोटेरियन शेखर मेहता,विशिष्ट अतिथि मुरारी गौतम पूर्व मंत्री पंचायती राज वर्तमान एमएलए बिहार सरकार एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद,फादर पीटर,धीरज मल्होत्रा,गुरमीत सिंह,एसपी वर्मा ने मुख्य रूप से दीप प्रज्वलीत कर किया और संचालन फरजाना सकील एवं फौजिया खान ने किया! सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संगठन के विस्तार कार्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला तथा रोटेरियन शेखर मेहता ने अपने संबोधन में पासवा द्वारा आयोजित कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करते हुए देश को साक्षर बनाने की बात कही और रोटरी के साथ पासवा जुड़कर देश को साक्षर करने में साक्षरता के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा सभी राज्यों से आए पदाधिकारी को रोटरी द्वारा प्रकाशित पुस्तक का वितरण भी किया!
सम्मेलन के दूसरे और तीसरे दिन देश के सभी राज्यों एवं जिला से आए पदाधिकारी ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए अपने संबोधन में अपने-अपने राज्य और जिला की समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया और संगठन के बैनर तले नई नीतियों से कार्य करने का संकल्प लिया और सम्मेलन में झारखंड राज्य के महासचिव मसूद कच्ची एवं सचिव तौफीक हुसैन संबोधन किया!
इस 11 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखण्ड के प्रदेश सचिव को बेस्ट पब्लिक रिलेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया और देश के सभी 28 राज्यों एवं जिला में कोडरमा जिला को बेहतर कार्य कोडरमा करने हेतु बेस्ट जिला का अवार्ड कोडरमा जिला को दिया गया वही बेस्ट स्टेट का अवार्ड सिक्किम राज्य को मिला ! इस राष्ट्रीय सम्मलेन में झारखण्ड राज्य से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान,प्रदेश महासचिव मसूद कच्ची,प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन,कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव,बोकारो जिला अध्यक्ष विद्या गौतम,कोडरमा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मोदी,सचिव दीपक कुमार,कोषाध्यक्ष आरिफ अंसारी, प्रखंड पदाधिकारी रंजीत पांडे, दीपक कुमार,मुस्ताक खान, केसर बानो,शाइस्ता खान एवं अन्य पदाधिकारी नेशनल अवार्ड सम्मानित हुए!