Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand News

एनएसयूआई ने डोरंडा कॉलेज में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम की लॉन्चिंग की

मुजफ्फर हुसैन, ब्यूरो:-

झारखंड कांग्रेस एनएसयूआई नेत्री आरुषी वंदना के नेतृत्व में राँची विश्वविद्यालय के डोरंडा कॉलेज में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम की लॉन्चिंग की गई। विदित हो कि पूरे देश मे ये कार्यक्रम हर कॉलेज यूनिवर्सिटी में की जा रही है। डोरंडा कॉलेज में ये लॉन्चिंग की कार्यक्रम की गई। कार्यक्रम की लॉन्चिंग में मुख्य रूप से रांची लोकसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय मौजूद थी। विद्यार्थियों के बीच युवा न्याय पम्पलेट एव गारंटी कार्ड दिया गया। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने मौके पर विद्यार्थियों से बात की एव उन्हें संबोधित किया। कांग्रेस के मैनिफेस्टो को समझाया। नए वोटर्स को वोट का महत्व बताया। आरुषी वन्दना ने कहा कि पूरे झारखंड में हर यूनिवर्सिटी में हर कॉलेज में मोहब्बत की दुकान कार्यक्रम किया जाएगा एवं राँची के हर कॉलेजों में प्रतिदिन ये कार्यक्रम किया जाएगा। मौके पर जिला महासचिव अब्दुल राबनवाज ने विद्यार्थियों को युवा रौशनी योजना एव अग्निपथ योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरुषी वंदना, अब्दुल राबनवाज, आकाश रजवार, मिराज, सुमन, प्रीति, रेशम, कार्तिक, विनीत, प्रियंका एव अनेकों विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Response