Tuesday, September 17, 2024
Blog

एनसीसी कैडेट ने दड़दाग में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

ओरमांझी (मोहसीन आलम)-आरटीसी कॉलेज दड़दाग के एनसीसी कैडेट ने प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए गांव दड़दाग के स्कूलों मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही पेयजल स्रोतों एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पारसनाथ महतो, प्रोफेसर शैलेंद्र मिश्रा, रामप्यारे महतो एवं एएनओ मेजर रंजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। जहां मेजर रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के गंदी बस्तियों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है, गंदगी में रहने के कारण अधिकांश लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों में जागरूकता का अभाव है जिस दिन लोग जागरुक हो जाएंगे उसी दिन बीमारी दूर भाग जाएगी इस अवसर पर मुख्य रूप से एसयुओ की खुशबू कुमारी,युओ की शिवानी कुमारी, लीलामनी कुमारी,एसआरजी के जितेंद्र महतो, सीमा कुमारी और साथ ही 55 कैडेट एसडी/एस डब्लू शामिल थे।

Leave a Response