Monday, October 7, 2024
Blog

एम सईद की पत्नी सैरून निशा रातु रोड कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक

कई गण्यमान्य ने जताया शोक, सैंकड़ों लोग हुए शामिल

रांची: अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के संरक्षक, एदारा ए शरिया झारखंड के संरक्षक, दर्जनों संस्था के संरक्षक एम सईद की पत्नी सैरून निशा 70 का निधन हो गया। (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार सुबह 10 बजे रातु रोड क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ जनाजा एदारा ए शरिया के चीफ काज़ी ए शरीयत मुफ्ती आबिद रजा मिस्बाही ने पढ़ाई।

ज्ञात हो की एम सईद की पत्नी सैरून निशा पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी। सोमवार को जोहर के नमाज़ के बाद निधन घर पर हो गया। इसकी पुष्टि रांची के प्रख्यात जनरल फिजिशियन डाक्टर एम हसनैन ने की। यह अपने पीछे 4 बेटा मो ताैहीद , मो महजूद, मो मकसूद, मो जुनैद, एक बेटी लाडली परवीन, नाती, पोता, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई।

जनाजा में शामिल होने वालों में और फोन पर शोक व्यक्त करने वालो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, राज्यसभा सांसद डाक्टर महुआ मांजी, मंत्री दीपिका पांडे, कांग्रेस और झामुमो के कई बड़े नेता, मुफ़्ती आबिद रज़ा मिस्बाही, मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, क़री अयूब, मौलाना नूर,मोहम्मद,मौलाना निज़ाम, मौलाना शम्स तबरेज़,मौलाना शेर मो कादरी,

मौलाना मोबिन रिज़वी,मौलाना अब्दुल कलाम कादरी,मौलाना जुल्फेकार,मौलाना अब्दुल सलाम,हाफिज सनाउल्लाह, अकिलुर्रहमान, मो इस्लाम, अफताब आलम, जय सिंह यादव, दीपू सिन्हा, दीपक ओझा, नेहाल अहमद, मो हलीमुद्दीन, हाजी मोख्तार सदर अंजुमन,अब्दुल खालिक ननहु,उमर भाई,प्रिंसपल रियाज़ अहमद खान,डॉ एम हसनैन, अब्दुल वाहिद, मो सज्जाद खलीफा,जावेद गद्दी,मासूम गद्दी,खालिद उमर, सज्जाद इदरीसी, इसलाम इदरीसी,उस्मान मास्टर, पत्रकार आदिल रशीद समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Response