चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल ट्रेलर ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, बस में सवार कंडक्टर सहित 7 लोग घायल
घटना के बाद मची अफरा तफरी, यात्री रहे यात्रियों को कोई परेशानी, यातायात बाधित
ओरमांझी(मोहसीनआलम):मौत की घाटी कहे जाने वाले चुटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की घायल की सूचना है, हादसा मंगलवार की सुबह 5.30 बजे की है । सुबह रांची से यात्रियों को लेकर बस रामगढ़ जा रहा था। इस बीच चुटूपालू घाटी में ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया। और 3 गाड़ियों आयशर ट्रक ऑटो और को धक्का मारते हुए बस से टकरा कर रुक गया।जिससे गाड़िया सड़क पर ही थम गई, देखते ही देखते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया, दोनों तरफ की गाड़ियां ऐसी फसी की एक मोटरसाइकिल निकलने की जगह नहीं रही, लोग खूब हो हंगामा करने लगे, इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर यातायात को दुरुस्त किया, गाड़ी में सवार महिलाएं बच्चे परेशानी के आलम में रहे, सड़क पर जाम लगने से यात्री परेशान रहें, घटों बाद परिचालन शुरू हुआ।