Sunday, September 15, 2024
Blog

एदार ए शरिया झारखंड के नाजिमे आला ने मतदान किया,कहा कि कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे.

गोला रामगढ़–एदार ए शरिया झारखंड के नाजिमे आला मुख्य प्रशासक मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी ने हजारीबाग लोक सभा के अंतर्गत रामगढ जिला के बेटुल खुर्द प्राथमिक विद्यालय में 20 मई 2024 को बूथ संख्या 365 प्राथमिक विद्यालय, बैतूल खुर्द, हजारी बाग संसदीय क्षेत्र, बैतूल खुर्द, जिला रामगढ़ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि मतदान करना हर मतदाता का मूल अधिकार है, इससे देश मजबूत होता है और यहां का लोकतंत्र भी मजबूत होता है मतदान करना देश प्रेम की पहचान है, इस अवसर पर प्रसिध्य समाजिक कार्यकर्ता बेटुल कलां पंचायत के मुख्या श्री जाकिर अखतर ने भी मतदान किया और सत प्रतिषत वोटिंग पर बल दिया

Leave a Response