Jharkhand News

मुहर्रम का ताजिया 11 हजार हाइटेंशन से सटा, 10 घायल, 4 की मौत

Share the post

 

बेरमो में मुहर्रम का जुलूस मातम में बदला।
बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में ताजिया का जुलूस 11 हजार के हाइटेंशन तार से सटा 10 घायल,तीन की स्थिति नाजुक,सभी बोकारो रेफर।

पत्रकार बड़े भाई संजय मिश्रा ने जैसे ही यह जानकारी दी मैंने खेतको के साथी जियाउल से फोन पर बात किया उसने बताया कि घटना आज सुबह 6 बजे की है। जरंगडीह की तरफ से जब खेटको जाते हैं तो पूल के बगल में ही जो मैदान है वहीं पर घटी है। ताजिया लोहे का बना हुआ था और उसमे लाइट वगैरह के साथ बैटरी भी लगा हुआ था। ताजिया की ऊंचाई लगभग 14-15 फीट थी। कुछ लोगों का कहना है की ताजिया 11 हजार बोल्ट तार से सटा नहीं था लेकिन अचानक ताजिया में करंट आ गया। दो की मौके पर ही मौत हो गई। दो अस्पताल में दम तोड दिया कुछ घायल हैं।

इस घटना में हमारे साथी मुस्तफा भाई का बेटा,भतीजा,भागना और हाजी ताहिर साहब का बेटा जो टाइल्स का काम करता था उसकी मौत हो गई है। पूरा गांव सदमे में है।

यह जानकारी सोशल एक्टिविस्ट अफजल अनीस ने दी है

Leave a Response