Saturday, October 5, 2024
Blog

वक्फ संशोधन बिल पर अपनी राय जरूर रखें: मुफ्ती अनवर कासमी

तमाम अहबाब खास तौर पर मसाजिद के आईम्मा , खुताबा, उलामा और मदारिस, मसाजिद,ऐदारों, तन्ज़ीमों, पंचायतों, कमीटियों , और अंजुमनों के ज़िम्मेदार हज़रात और सामाजी कारकुनान से गुज़ारिश है कि वे जे पी सी को वक्फ तरमीमी बिल के खिलाफ अपनी राय ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील की रौशनी में ज़्यादा से ज़्यादा भेजने में अपना रोल अदा करें , यह बहुत अहम मामला है और वक्त भी बहुत कम है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से जारी किया गया लिंक।

https://tinyurl.com/is-no-waqf-amendment

(मुफ्ती) मोहम्मद अनवर कासमी
क़ाज़ी शारीअत दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची
9430113833

Leave a Response