All India NewsBalumath NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand News

मदरसे में सिखाई जाती है देश प्रेम की शिक्षा: मुफ्ती अनवर

Share the post

मदरसा खैरुल उलूम में इस्लाहे मुआशरा एवं शैक्षणिक प्रदर्शन का आयोजन

रांची: आज अपने बच्चों के लिए एक अच्छा उपहार यही होगा उन्हें साहित्य अदब पढ़ाए। और अदब आएगा दीनी शिक्षा से। जब शिक्षा होगी, आपका बेटा-बच्चा गलत काम नहीं करेगा। बुढ़ापे में रोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मदरसे में देश से प्यार मोहब्बत की शिक्षा दी जाती है। मदरसे में बड़ों का आदर, माता-पिता की आज्ञा का पालन सिखाया जाता है। यदि धार्मिक शिक्षा व प्रशिक्षण नहीं होगा तो पीढ़ियाँ नष्ट हो जायेंगी। उपरोक्त बातें हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी काजी शरियत दारुल क़ज़ा इमारत शरिया रांची ने कही।

वे 19 फरवरी 2025 के रात्रि को मदरसा खैरुल उलूम चंदवा जिला लातेहार में जलसा इस्लाह ए मुआशरा एवं शैक्षणिक प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान ने इक़रा से कहा है। यानी अपने रब के नाम से पढ़। वो शिक्षा जो आपको ईश्वर से जोड़े। जलसे की अध्यक्षता हजरत मौलाना अब्दुल हकीम नदवी ने की तथा संचालन मदरसा खैरुल उलूम चंदवा के शिक्षक हजरत मौलाना अबू बक्र साहब नदवी ने किया। जलसे की शुरुआत हाफिज मुहम्मद मुनाजिर द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से की।

जबकि नात नबी कैफ़ी आजमी, मुफ्ती अतीकुर रहमान और परवेज कौसर ने, नात नबी के बाद स्वागत भाषण हजरत मौलाना मुहम्मद रिजवान दानिश नदवी ने पढ़ा। स्वागत भाषण में उन्होंने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मदरसा खैरुल उलूम का परिचय दिया। और अपनी मदरसा की शिक्षा एवं विकास योजना को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं, हजरत मौलाना इकरामुल हक ऐनी ने मदरसों की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर मदरसे रहेंगे तो इमाम और मुअज्जिन मस्जिद में मिलेंगे। शैक्षणिक प्रदर्शन में सफल विद्यार्थियों को पुस्तकें एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आये हुए सभी विशिष्ट अतिथियों को तुग़रा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

हजरत मौलाना रिज़वान दानिश और मदरसा के शिक्षकों द्वारा गर्मजोशी से अभी का स्वागत किया गया। हज़रत मौलाना नसीम अनवर नदवी ने शिक्षा जरूरी क्यूं है इस पर बात की। जलसे को सफल बनाने वालों में अंजुमन चंदवा के अध्यक्ष मुहम्मद अब्दाल, मुफ्ती मुहम्मद गुलजार मजाहिरी, हाफिज मो एहसान, हाजी मुहम्मद फिरोज, हाजी मुहम्मद तौफीक, मुहम्मद शमशाद,

मुहम्मद अफाक, मुहम्मद तैय्यब, मुहम्मद अजमतुल्लाह, डॉ. शम्स रजा राजा, मुहम्मद मुबारक, मुहम्मद एहतेशामुल हक, फ़िरोज़ खान, मो परवेज़, हाजी मुहम्मद कमाल, मुहम्मद इस्लाम , हाजी मुहम्मद फिरदौस, अफ़रोज़, मौलाना वसीउर रहमान नदवी, मौलाना नसीम अनवर नदवी, मौलाना ज़ियाउर रहमान नदवी, हाफ़िज़ शहाबुद्दीन और सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित थे।

oplus_3145730

Leave a Response