All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

कोटक म्यूचुअल फंड निवेश के एक प्रभावी विकल्प के रूप में एसआईपी को दे रहा है बढ़ावा

oplus_3145730
Share the post
oplus_3145730

राँची : कोटक म्यूचुअल फंड (केएमएफ) के लिए बीते कुछ महीने बेहद ही मजबूत रहे हैं और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर भी उत्साह बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। कोटक म्यूचुअल फंड की स्कीम के बेहतर प्रदर्शन और फोकस्ड घोडक्ट स्ट्रैटेजी (केंद्रित उत्पाद रणनीति) ने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में इसके फुटप्रिंट का विस्तार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी के सभी एसेट क्लास में एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है 25 जनवरी, 2025 तक, कोटक म्यूचुअल फंड के पास 45 लाख से अधिक एसआईपी फोलियो हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से इसकी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश कर रहे हैं। कोटक फ्लेक्सी कैप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड और कोटक इक्विटी अपर्चुनिटीज फंड जैसे प्रोडक्ट कोटक म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच बेहद पॉपुलर हो चुके हैं। 31 जनवरी, 2025 तक, झारखंड राज्य में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का 83000 करोड़ रुपये से अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट था, जबकि लाइव एसआईपी काउंट 20,00,000 से अधिक हो गया है। ये संख्या राँची में निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड और सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।

oplus_3145730


कोटक म्यूचुअल फंड एक निवेश के प्रभावी विकल्प के रूप में एसआईपी को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है, जिसके जरिए निवेशकों अपने वित्तीय लक्ष्य को देखते हुए नियमित रूप से और अनुशासित होकर निवेश कर सकते हैं। कपनी अलग अलग कैटेगरी में अलग अलग निवेशकों की जरूरतों को देखते हुए म्यूचुअल फंड योजनाओं की एक बड़ी रेज पेश करती है।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के नेशनल हेड सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस, मनीष मेहता ने कहा कि एसआईपी को पिछले कुछ सालों में अच्छी खासी लोकप्रियता मिली है और हम इसे और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। निवेशक हमारी किसी भी मौजूदा योजना का चयन कर, उसमें एसआईपी के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं। हमारा उ‌द्देश्य निवेशकों को हमारे म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट और सर्विसेज तक आसान पहुंच प्रदान करना है।
ब्रांच के विस्तार के अलावा, कोटक म्यूचुअल फंड ने अपनी वेबसाइट, व्ब्ल्यू.कोटकेएमएफ.कॉम को नया रूप दिया है, जो डिस्ट्रीब्यूटर्स और ग्राहकों को पोर्टफोलियो डिटेल, एक्सपर्ट ब्लॉग, वीडियो और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान करता है। कोटक बिजनेस हब, जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया पोर्टल है, भागीदारों को उनके व्यावसायिक प्रयासों का समर्थन करने के लिए ग्राहकों के बारे में जानकारी पहुंचाने की सुविधा देती है।

Leave a Response