Saturday, October 5, 2024
Blog

अल्पसंख्यक कल्याण सम्मेलन सह बेगम हजरत महल सिलाइ कढ़ाई सेंटर का उदघाटन 8 को

रांची: दिनांक 8-अगस्त-2024 दिन गुरुवार को मदरसा जामिया अरबिया कासिमूल उलूम बेयासी मैं एक अल्पसंख्यक कल्याण सम्मेलन सह बेगम हजरत महल सिलाइ कढ़ाई सेंटर का उद्दघाटन क्रर्यक्रम किया जा रहा हैं। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना डा० मोशर्रफ आलम कासमी ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजन यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी होगे। और विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुमताज अली पार्टी के महा सचिव होगें। आप इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। आप से गुजारिश है कि इस मौका पर अपना बहुमूल्य समय निकालकर कर्मक्रम को सफल बनाएं। इस क्रर्यक्रम में दोपहर के भोजन का उत्तम प्रवन्ध रहेगा। झारखण्ड

Leave a Response