Thursday, October 10, 2024
Ranchi News

श्रीमती सुभद्रा सिंकु समेत कई ने लोकहित अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी

चाईबासा जिला अध्यक्ष श्री धरमेंद्र साह ने सदस्यता अभियान चलाया ! मौके पर श्रीमती सुभद्रा सिंकु , फुलमती सावैया , गीता रानी महतो , सरीता हेस्सा , गीता तामसोय , भानुमती तिरिला , सुनाये बारला , शुसन्ती लागुरी , सरिता महतो ने लोकहित अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी ! महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती माला देवी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं !

जिलाध्यक्ष धरमेंद्र साह ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी चाहती है कि सभी जनता जनार्दन को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क मिलनी चाहिए ! इसके लिए पार्टी आंदोलन भी करेगी !

उक्त जानकारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम ने दिया !

Leave a Response