Tuesday, October 8, 2024
Ranchi News

सुयोग फार्मा चेन के पांचवें दुकान का शुभारंभ

रांची: सुयोग फार्मा बिरसा चौक का उद्घाटन झारखंड युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि कुमार गौरव ने कहा कि युवाओं को आगे आने की जरूरत है। जो सुविधा बड़े शहरों में मिलती है वह अब रांची में भी मिल रही है। यह बड़ी खुशी की बात है। ऐसे दुकान का उद्घाटन झारखंड के बी टाउन में भी होना चाहिए। इस मौके पर सुयोग फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर कैप्टन सुशील कुमार ने कहा कि सुयोग फार्मा रांची की सबसे बड़ी फार्मेसी श्रृंखला है।

जहां हमारा मकसद लोगों तक सबसे सस्ती दवा उपलब्ध कराना और किसी एक ही जगह पर स्वास्थ्य से जुड़े सभी चीजों का व्यवस्था करना है। जिससे ग्राहकों को इधर से उधर आना-जाना ना पड़े। यहां ओपीडी फार्मेसी पैथोलॉजी की सुविधा है। इसके अलावा 20% ऑफ हर मेडिसिन पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सुयोग फार्मा चेन के चार दुकान पहले से रांची के बरियातू , कमडे , हरमू और पंडरा मे है। यह पांचवीं दुकान है ,जो 8:00 बजे सुबह से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा । हर लोगों तक सस्ती दवा पहुंच सके यही हमारा उद्देश्य है। हमारे यहां होम डिलीवरी के निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर कैप्टन मनोज कुमार ,मोहित सिंह, कैप्टन अविनाश सिंह ,चेतन सागर, श्वेता कुमारी ,डॉक्टर स्वाति चैतन्य , मीनाक्षी सिंह , कृष्ण मोहन सिंह, अस्मिता कुमारी समेत गई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response